बच्चों को लग गई मोबाइल की लत? ऐसे छुड़ाएं आदत

Quint Hindi 2021-10-15

Views 5

मध्य प्रदेश के भोपाल की महज 4th क्लास की लड़की से उसकी दादी मोबाइल चलाने से मना करती है तो वो बच्ची एक्स्ट्रीम कदम उठा लेती है. उसकी आत्महत्या से मौत हो जाती है.

मोबाइल देखने से मना करने पर बच्चों का बेहद खफा हो जाना अब हर घर की कहानी हो गई है. बच्चों का मोबाइल की तरफ बढ़ता एडिक्शन नए पैंडेमिक की तरह है. इससे निपटने के लिए मां-बाप क्या कर सकते हैं? ये सब तो जानना जरूरी है ही लेकिन ये एडिक्शन बच्चों पर मानसिक और शारीरिक रूप से किस तरह प्रभाव डाल रहा है यह समझते है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS