IPL 2021 Final CSK vs KKR: Match Preview, Playing XI, Prediction, Dhoni vs Morgan | वनइंडिया हिन्दी

Views 977

Both the finalists of the Indian Premier League 2021 have been found, now who will be the winner will be known on 15 October Has reached the latter and if CSK wins then they will become the winner for the fourth time while KKR will win the title for the third time if they win, Chennai Super Kings have so far become IPL champions three times under the leadership of their stalwart captain Mahendra Singh Dhoni. So at the same time Kolkata got this success under the captaincy of Gautam Gambhir.

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दोनों फाइनलिस्ट मिल चुके है, अब विजेता कौन होगा इसका पता 15 अक्टूबर को हो जाएगा, सीएसके और केकेआर के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर जबरजस्त रोमांच देखने को मिल रहा है, फाइनल तक दोनों ही टीमें कड़ी मेहनत के बाद पहुंची है और अगर सीएसके जीत जाती है तो वो चौथी बार विजेता बनेगी जबकि केकेआर को जीत मिलती है तो वो तीसरी बार खिताबी जीत हासिल करेगी, चेन्नई सुपर किंग्स अब तक अपने धुरंधर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में तीन बार आइपीएल चैंपियन बनी है तो वहीं कोलकाता को गौतम गंभीर की कप्तानी में ये सफलता मिली थी।

#IPL2021 #Final #CSKvsKKR

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS