दशहरा, हिंदुओं के सबसे खास त्योहारों में से एक है.... इसे विजयदशमी भी कहा जाता है...जो नवरात्रि के आखिर में मनाया जाता है. साल 2021 में दशहरा 15 अक्टूबर यानी शुक्रवार के दिन मनाया जा रहा है...माना जाता है कि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध करके, पृथ्वी को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है.... इसे सत्य की असत्य पर जीत का रूप भी माना जाता है. इस दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है....