UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल बन चुका है....अखिलेश यादव विजय यात्रा (Akhilesh Yadav Vijay Yatra) लेकर निकल पड़े हैं...योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अपनी उपब्धियों को जनता के सामने रखने लगे हैं...हर पार्टी पार्टी शह-मात की चाल और अपना एजेंडा सेट करने में जुटी है... इसी कड़ी में एक और पार्टी है जिसे कम आंकना हर किसी की बड़ी गलती होगी....वो है अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी...जो पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने के मूड में है... परिणाम क्या होंगे, ये नतीजे बताएंगे...लेकिन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली फॉर्मूले को यूपी में उतारना शुरू कर दिया है.