राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए। मोहन भागवत ने वीर सावरकर के बारे में सही जानकारी का अभाव होने का जिक्र करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद से ही उन्हें बदनाम करने की मुहिम चली है और अब अगला लक्ष्य स्वामी विवेकानंद, दयानंद सरस्वती और महर्षि अरविंद हो सकते हैं.
स कार्यक्रम मे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे,
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वीर सावरकर को ज्यादा लोग इसलिए नहीं समझ पाए क्योंकि उनको कुछ खास विचारधारा के लोगों ने अपने हिसाब से पेश किया। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा की दरअसल, उस वक्त निशाना कोई व्यक्ति नहीं था बल्कि राष्ट्रवाद था। भागवत ने कहा कि हमारी संस्कृति उदार है जो हमें एक साथ बांधती है, वह है हिंदुत्व। जब लोगों ने यह कहना शुरू किया कि अलग पूजा प्रणाली के कारण उनकी एक अलग पहचान है, तो यह कहना पड़ा कि हिंदू राष्ट्रवाद पूजा प्रणाली के आधार पर लोगों को अलग नहीं करता।