आज फैशन का जमाना है। आज के बदलते लाइफस्टाइल में युवाओं में टैटू बनवाने का क्रेज भी कम नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हों या कई फिल्मी सितारे, अक्सर उनके शरीर पर बने टैटू की चर्चा होती है। देश में भी इन दिनों टैटू बनवाने का क्रेज काफी बढ़ गया है.
#mallitaaltattoo #crazefortattoo #tattoodesign #tattoolovers