The Pakistan cricket team has seen a major change in the upcoming World Cup, where Pakistan all-rounder Shoaib Maqsood has been included in the squad for the World Cup due to a back problem. This is Shoaib Malik's sixth consecutive T20 World Cup and 14th ICC tournament. Let us tell you that Shoaib Malik made his debut for the Pakistan team in the year 1999 and now even after 22 years he is a part of this team. But perhaps this thing is not acceptable to the people of Pakistan.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आगामी विश्व कप को ले कर एक बड़ा बदलाव देखा गया है जहा पाकिस्तान के ऑल-राउंडर शोएब मक़सूद को पीठ में दिक्कत होने की वजह से उनकी जगह अब टीम दिग्गज बल्लेबाज़ शोएब मालिक विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है। बता दे की शोएब मालिक का ये लगातार छठा टी20 विश्व कप है और 14वां ICC टूर्नामेंट है। बता दे की शोएब मालिक ने पाकिस्तान टीम के लिए अपना डेब्यू साल 1999 में किया था और अब 22 साल के बाद भी वो इस टीम का हिस्सा है। मगर शायद ये बात पकिस्तान की आवाम को जचि नहीं है।
#PakistaniMedia #ShoaibMalik #T20WorldCup