नवरात्रि (Navaratri) के दिन चल रहे हैं. अब, ऐसे में अन्न वगैराह तो का नहीं सकते. तो सोचने वाली बात यही है कि क्या खाएं. बहुत खा लिया तीखा-खट्टा. अब, जरा कछ मीठा ट्राई करते हैं. तो मीठा खाने वालों के लिए तो ये बेस्ट ऑप्शन है. लेकिन, अगर 1 परसेंट आपको मीठा पसंद भी है. तो भी आपको हमारे तरीके से बनाया गया ये मीठा जरूर पसंद आएगा. तो बहुत हो गया सस्पेंस अब बता देते हैं कि ये है क्या. तो ये है खजूर ड्राई फ्रूट (Dry fruit barfi) की बर्फी. ये तो सभी जानते हैं कि खजूर खाना हेल्थ के लिए कितना अच्छा होता है. #KhajurBarfi #BarfiRecipe #DryfruitBarfi #NewsNationTV