LAC गतिरोध पर चीन के साथ 13वें दौर की चर्चा भी रही बेनतीजा, भारत ने कहा- ड्रैगन के पास नहीं है कोई ठोस प्रस्ताव भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 13वीं बैठक 10 अक्टूबर 2021 को चुशुल-मोल्दो सीमा पर आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच चर्चा पूर्वी लद्दाख में एलएसी के साथ शेष मुद्दों के समाधान पर केंद्रित थी।
#IndiachinaFaceOff #PLAin ArunachalPradesh #ChineseSoldiers