इन दिनों डांस रियलिटी शो की चर्चा खूब ज्यादा हो रही है .इसी के साथ अब एक और डांस शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (India's Best Dancer)अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. जिसकी टैग लाइन 'बेस्ट का नेक्स्ट' है.इस शो का पहला सीजन साल 2020 में आया था. जिसकी जज कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapur) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora),और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis)हैं.#IndiasBestDancer #GeetaKapur #MalaikaArora #TerenceLewis