Navratri, the hustle and bustle that is seen across the country makes the mind devotional. These days, Durga Puja is celebrated in West Bengal. The beauty of the grand pandals is made on sight. A Durga puja committee in Kolkata has themed their pandal on 'Mayer Chowa' (Mother's touch) depicting the role of mother in our lives, likening her to the Goddess.
Navratri के 9 दिनों में जो चहल-पहल और रौनक देश भर में दिखाई देती है । Bengal में दुर्गा पूजा (Durga Puja) सबसे बड़ा उत्सव है। यहां लगने वाले पंडालों में थीम भी दी जाती है। इस बार एक पंडाल खास बन गया है। जिसकी चर्चा जोरों पर है। Kolkata में एक दुर्गा पूजा समिति ने 'मेयर चौवा' यानि कि (मां का स्पर्श) पर अपने पंडाल की थीम रखी है, जिसमें हमारे जीवन में मां की भूमिका को दर्शाया गया है, उनकी तुलना देवी से की गई है।
#DurgaPuja #DurgaPuja2021 #Kolkata #Mother