Uttar Pradesh Elections: यूपी कांग्रेस ने आज से 2022 विधानसभा चुनाव के लिए औपचारिक रूप से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. प्रियंका गांधी ने पहले वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद एक रैली को संबोधित किया. इस रैली का नाम पहले 'प्रतिज्ञा रैली' रखा गया था, अब इसे बदलकर 'किसान न्याय रैली' नाम दिया गया. रैली में अपने संबोधन की शुरुआत प्रियंका गांधी ने मां दुर्गा के एक श्लोक से की. इसके बाद योगी सरकार पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में जनता न्याय की उम्मीद नहीं है
#PriyankaGandhi #VaranasiRally #KisanNyayRally #Lakhimpurkhericase #BJP #Ashishmishra