The T20 World Cup will begin just after the IPL 14 final is over on October 15, in which teams will be seen clashing for the first Super 12. India have to start their World Cup campaign by crowding out Pakistan. Everyone is eagerly waiting for this match because after the 2019 World Cup, these two teams will be seen clashing with each other. For its World Cup, India had already declared its team and now days before the World Cup, there has been a disclosure about the opening pair of the Indian team.
15 ऑक्टूबर को आईपीएल 14 के फाइनल ख़तम होने के ठीक बाद से ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरुवात हो जाएगी जिसमे पहले सुपर 12 के लिए टीम्स आपस में भिड़ती दिखाई देंगी। भारत को अपने विश्व कप का अभ्यान पाकिस्तान के साथ भीड़ कर शुरू करना है। इस मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है क्युकी साल 2019 विश्व कप के बाद से ये दोनों टीम्स आपस में भिड़ती दिखाई देंगी। इसके विश्व कप के लिए भारत ने पहले ही अपनी टीम घोषित कर दी थी और अब विश्व कप से दिनों पहले ही भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर एक खुलासा हुआ है।
#T20WorldCup2021 #IshanKishan #RoadtoWorldCup