A case of lynching of a Dalit youth came to light in Hanumangarh, Rajasthan. This issue of the m*rder of a Dalit youth has also started taking a political color. BSP President Mayawati has said that the lynching of a Dalit in Hanumangarh, Rajasthan is very sad and condemnable. BJP leader Gaurav Bhatia said in a press conference in Delhi on October 9, will Rahul Gandhi, Priyanka Vadra Gandhi, CM Channi and CM Bhupesh Baghel go there?
राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया था. दलित युवक की हत्या के इस मसले ने भी सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीटकर की गई हत्या काफी दुखद और निंदनीय है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने 9 अक्टूबर को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, क्या राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी, सीएम चन्नी और सीएम भूपेश बघेल वहां जाएंगे
#Rajasthan #DalitMurder #Mayawati