The most sweeping overhaul of the international tax system in a century is poised to take a significant step forward this week, with nearly 140 countries, including Ireland and Estonia, expected to settle on a 15% global minimum tax rate. After all, what is global tax and what is going to benefit the world, see in this report.
इस सदी के ग्लोबल टैक्स प्रणाली का सबसे बड़ा बदलाव कर दिया गया है. आप ऐसा भी कह सकते हैं कि टैक्सेशन के क्षेत्र में दुनिया ने 9 अक्टूबर को एक इतिहास रचा है. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के तहत एक टैक्स फ्रेमवर्क मीटिंग हुई. मीटिंग में मल्टीनेशनल कंपनियों को 15 फीसदी ग्लोबल टैक्स रेट के दायरे में लाने पर सहमति बनी है. क्या है ये ग्लोबल टैक्स जिसे लेकर कई सालों से भारत अमेरिका सहित कई देश मंथन कर रहे थे. इस रिपोर्ट में देखिए.
#OCDTaxReforms #global tax # Tax havens