#NCB #ImtiazKhatri #FilmProducerImtiazKhatri #MumbaiCruiseDrugsCase #AryanKhan NCBRaids
Cruise Ship Raid Case में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए Narcotics Control Bureauने Mumbai के बांद्रा इलाके में फिल्म निर्माता Imtiaz Khatra के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की है। NCB के एक अधिकारी ने बताया कि Imtiaz के घर और बांद्रा स्थित ऑफिस पर छापेमारी की। Aryan Khan And Arbaaz Merchant ने पूछताछ के दौरान ड्रग पेडलर अचित कुमार का नाम लिया था। NCB ने पहले अचित को गिरफ्तार किया, जिसके बाद इम्तियाज का नाम सामने आया।