Aryan Khan Drugs Case: Aryan Khan , son of Shah Rukh Khan, is behind bars these days due to a case related to drugs. However, we are not going to talk about Aryan Khan and the drug issue, but on a different issue. You all know that Shahrukh is married to Gauri Khan who is a Hindu while Shahrukh is a Muslim. In such a situation, once in an interview, Gauri was asked about which religion her children follow. In response to this question, Gauri had told that all festivals are celebrated in her house, whether it is Eid or Diwali. Gauri had made an interesting disclosure about Aryan during this time. Gauri had told that Aryan is very close to his father and follows his footsteps. According to Gauri, Aryans consider themselves to be Muslims. Gauri was also asked during this interview that why did she not convert after marriage? In response to this question, Gauri had told that, 'I respect Shahrukh but it does not mean that I should adopt his religion, the same is with Shahrukh'.
Aryan Khan Drugs Case: शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स से जुड़े एक मामले के चलते सलाखों के पीछे हैं. हालांकि, हम आर्यन खान और ड्रग्स वाले मसले पर नहीं बल्कि एक दूसरे ही मुद्दे पर बात करने वाले हैं. यह तो आप सब ही जानते हैं कि शाहरुख़ की शादी गौरी खान (Gauri Khan) से हुई है जो हिंदू हैं वहीं शाहरुख़ मुस्लिम हैं. ऐसे में एक बार किसी इंटरव्यू में गौरी से इस बारे में पूछा गया था कि उनके बच्चे किस धर्म को फॉलो करते हैं. इस सवाल के जवाब में गौरी ने बताया था कि उनके घर में सभी त्यौहार मनाए जाते हैं फिर चाहे वो ईद हो या दिवाली. गौरी ने इस दौरान आर्यन को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया था. गौरी ने बताया था कि आर्यन अपने पिता के बेहद क्लोज हैं और उनके नक़्शे कदम पर ही चलते हैं. गौरी के अनुसार, आर्यन खुद को मुसलमान मानते हैं. गौरी से इस इंटरव्यू के दौरान यह भी पूछा गया था कि वो शादी के बाद कन्वर्ट क्यों नहीं हुईं ? इस सवाल के जवाब में गौरी ने बताया था कि, ‘मैं शाहरुख़ का सम्मान करती हूं लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं कि मैं उनका धर्म अपना लूं, ठीक वैसा ही शाहरुख़ के साथ है’.
#AryanKhanReligion