In the do or die match against Hyderabad, young Ishan Kishan along with captain Rohit Sharma opened the innings for Mumbai team with a bang, Ishaan scored 84 runs in just 32 balls, after Ishaan was dismissed, Suryakumar did not let the run rate down and played an innings of 82 runs in 40 balls. Suryakumar hit 13 fours and 3 sixes in his innings.
हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में मुंबई की टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा इशान किशन ने पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की, ईशान ने महज 32 गेंदों पर 84 रन ठोक डाले, ईशान के आउट हो जाने के बाद, सूर्याकुमार ने रन रेट कम होने नहीं दिया और 40 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली। सूर्याकुमार ने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए।
#IPL2021 #MIvsSRH #SuryakumarYadav