कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 में अपने खेल से सभी को चौंका दिया था. पहले सात मैचों में टीम केवल दो जीत सकी थी और अंक तालिका में सातवें नंबर पर थी. लेकिन टीम ने दूसरे हाफ में सात में से पांच जीतकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया।
#iplfinal2021, #iplnews, #iplhindinews, #ipl #latestnews, #todayiplmatch