Navratri Day 5: नवरात्र का पांचवा दिन मां स्कंदमाता (Maa Skandmata) के नाम होता है.. मां के हर रूप की तरह यह रूप भी बेहद सरस और मोहक है... स्कंदमाता अपने भक्त को मोक्ष प्रदान करती है.. चाहे जितना भी बड़ा पापी क्यों ना हो अगर वह मां के शरण में पहुंचता है तो मां उसे भी अपने प्रेम के आंचल से ढक लेती है... मां स्कंदमाता की पूजा कैसे करनी चाहिए और इनकी पूजा का महत्व और कथा क्या है? देखिए.