Yami Gautam को Keratosis Pilaris जैसी लाइलाज बीमारी , जानिए इसके Symptoms और उपाय । Boldsky

Boldsky 2021-10-07

Views 9

Film actor Yami Gautam, sharing a post on her Instagram account, has told that she has an incurable skin disease called keratosis pilaris. In this, there are small grains on the condition. She is struggling with this problem as a teenager. In this problem, small pimples appear on the skin. She told that during modeling and acting, these grains were hidden through makeup, but now Yami has decided that she will not hide them. She herself is admitting this. Let us know what is keratosis pilaris and is it a very dangerous disease?

फिल्‍म एक्‍टर यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें केरारोसिस पिलारिस नामक एक लाइलाज स्किन डिजीज है। इसमें कंडीशन पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। इस समस्‍या से वो टीनएज से जूझ रही हैं। इस समस्‍या में स्कीन के ऊपर छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं। उन्होंने बताया क‍ि मॉडलिंग और एक्टिंग के दौरान मेकअप के माध्यम से इन दानों को छुपाया जाता था, मगर अब यामी ने यह फैसला किया है कि वो इन्हें नहीं छुपाएंगी। इस बात को वो खुद स्वीकार कर रही हैं। आइए जानते है क‍ि केरारोसिस पिलारिस क्‍या होता है और क्‍या ये बहुत ही खतरनाक बीमारी हैं?

#YamiGautam #KeratosisPilaris

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS