The T20 World Cup is going to start from October 17, in which India has to play its first match against Pakistan on October 24. India's 15-member team was selected for this World Cup a long time ago, in which many experienced players have been given a chance to young players by showing the way out of the team. But for the past several years, the players of India who are part of the T20 World Cup are not performing well in the current IPL, in which the names of Suryakumar Yadav, Rahul Chahar and Ishan Kishan are appearing in the forefront.
टी20 विश्व कप की शुरुवात 17 अक्टूबर से होने जा रही है जिसमे भारत को अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस विश्व कप के लिए काफी दिनों पहले ही भारत की 15 सदस्यों की टीम सेलेक्ट की गई थी जिसमे कई अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा कर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मगर पिछले कई समय से भारत के वो खिलाड़ी जो टी20 विश्व कप का हिस्सा है, मौजूदा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे है जिसमे सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर और ईशान किशन का नाम सबसे आगे दिखाई दे रहा है।
#T20WorldCup2021 #AjitAgarkar #RoadtoWorldCup