Maharani Gayatri Devi of Jaipur first Election Victory: जयपुर (Jaipur) रियासत की आखिरी महारानी गायत्री देवी (Maharani Gayatri Devi) के किस्से आज भी पूरे देश में मशहूर हैं। खासकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और उनके बेटे संजय गांधी (Sanjay Gandhi) के साथ तकरार के किस्से, मगर गायत्री देवी, पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) के वक्त से ही कांग्रेस के खिलाफ राजनीति में सक्रिय रहीं। 1962 में सी.राजगोपालाचारी (C. Rajgopalachari) की स्वराज पार्टी (Swaraj Party) की ओर से चुनाव (Elections) लड़ते हुए उन्होंने बारी बहुमत से जीत हासिल की थी, जो कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में भी दर्ज है। क्या है महारानी गायत्री देवी के चुनाव लड़ने की वो दास्तान, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...