दंगल फेम गर्ल जायरा वसीम ने 2 साल के लंबे समय के बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जायरा वसीम ने साल 2019 में बॉलीवुड इंड्स्ट्री को अलविदा कह दिया था. शोबिज छोड़ने के बाद जायरा की यह पहली तस्वीर सामने आई है. फोटो में जायरा बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं, लेकिन तस्वीर में उन्होंने अपना नहीं दिखाया है.
#ZairaWasim #ZairaWasimHotLook