मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में शनिवार की रात आर्यन खान समेत अन्य लोगों के लिए मुसीबत की रात साबित हुई है. शिप में चल रही ड्रग्स पार्टी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने छापेमारी की और ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ कर दिया है. आर्यन समेत पकड़े गए 9 आरोपियों को एनसीबी ने हिरासत मे ले लिया है और सभी से पूछताछ चल रही है | आखिर कौन है नूपुर सारिका ?
#NupurSarika #AryanKhanCase #AryanKhanNCB