#HisarBjpMLA #KamalGupta #FarmerProtest
Farmers की ओर से लगातार BJP नेताओं का विरोध किया जा रहा है। लंबे समय से जारी Protest के बीच सीधे टकराव की तस्वीरें भी सामने आई थी। वहीं इस बार Farmers के विरोध का सामना Hisar में BJP MLA Kamal Gupta को करना पड़ा है। HIsar में किसानों के द्वारा MLA Kamal Gupta को करीब 20 मिनट तक घेरे रखा।