Shah Rukh Khan's son Aryan Khan was arrested by the Narcotics Control Bureau (NCB) on Sunday (October 4) after the officials had raided a cruise party on Saturday and procured drugs. Apart from Aryan, seven other people have also been detained in the matter. King Khan has appointed celebrity lawyer Satish Maneshinde to represent his son in the matter.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने अपनी हिरासत में ले लिया। आर्यन को एक क्रूज शिप पर छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया । आर्यन को क्रूज (Cruise) पर ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) करने के आरोप में एनसीबी (NCB) ने गिरफ्तार (Areest) किया है. आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि आर्यन खान का केस के लिए देश के सबसे महंगे और हाई-प्रोफाइल Lawyer Satish Maneshinde को शाहरुख खान ने हायर किया है।
#SatishManeshinde #Bollywood #AryanKhan #ShahRukKhan #DrugCase #NCB