सलमान के शो बिग बॉस 15' की शुरुआत हो गई है. शो में कई सारी नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया है.जिनमें से जय भानुशाली (Jay Bhanushali) का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. जय घर में दाखिल हो चुके है.लेकिन जब से जय शो पहुंचे है .तब से उनकी लाडली बिटिया का बुरा हाल हो रखा है .बेटी तारा (Tara)अपने प्यारे पापा को घर में खोज रही है .वो हर वक्त अपने पापा को खोजती रहती है .जिससे वो काफी ज्यादा परेशान है #JayBhanushali #MahhiVij #TaraJayBhanushali