Aryan Khan, son of Bollywood superstar Shah Rukh Khan, was arrested by the Narcotics Control Bureau (NCB) on Sunday in a drugs case.This positive video about Starkid can surprise many people. Actually, in this, Aryan was seen helping a begging girl. In the video, Aryan along with Malaika Arora and their friends exit the Bastian restaurant where a crowd gathers to catch a glimpse of them. In this crowd, a girl also starts pleading for help from Aryan, whom Aryan is seen helping. In the year 2018, this video of Aryan became quite viral. People also praised his sweet gesture. Shahrukh Khan himself is also known for his kind nature. He had given his office to corona infected patients during the pandemic.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने ड्रग्स केस में रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. स्टारकिड को लेकर यह पॉजिटिव वीडियो कई लोगों को हैरान कर सकती है. दरअसल, इसमें आर्यन एक भीख मांगती बच्ची की मदद करते नजर आए थे. वीडियो में आर्यन, मलाइका अरोड़ा और अपने दोस्तों के साथ Bastian रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हैं जहां उनकी एक झलक पाने को भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इस भीड़ में एक बच्ची भी आर्यन से मदद की गुहार लगाने लगती है जिसकी आर्यन मदद करते नजर आए. स्टारकिड को लेकर यह पॉजिटिव वीडियो कई लोगों को हैरान कर सकती है. दरअसल, इसमें आर्यन एक भीख मांगती बच्ची की मदद करते नजर आए थे. वीडियो में आर्यन, मलाइका अरोड़ा और अपने दोस्तों के साथ Bastian रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हैं जहां उनकी एक झलक पाने को भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इस भीड़ में एक बच्ची भी आर्यन से मदद की गुहार लगाने लगती है जिसकी आर्यन मदद करते नजर आए.
#AryanKhanBeggarViral