शाहरुख खान ने अपने अपने बेटे आर्यन खान की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद उनके केस की पैरवी करने के लिए एक मशहूर वकील सतीश मानशिंदे को चुना है. सतीश मानशिंदे एक हाई-प्रोफाइल वकील हैं, जो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ अदालत में उनका बचाव करेंगे. 56 साल के वरिष्ठ वकील सतीश मानशिंदे हाई प्रोफाइल मामलों के लिए जाने जाते हैं. वो अब तक कई टॉप बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फैमिली मेंबर्स के केस लड़ चुके हैं. एक दूसरे ड्रग्स मामले में सतीश मानशिंदे एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक का केस भी लड़ रहे हैं, जिन्हें एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गिरफ्तार किया था. हालांकि, रिया और शोविक को बाद में अदालत ने जमानत दे दी थी.सतीश मानशिंदे क्रिमिनल केसेस को हैंडल करने के लिए जाने जाते हैं, उनको ऐसे केसेस हैंडल करने का काफी ज्यादा अनुभव है. इसके अलावा वो पालघर लिंचिंग मामले में स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर भी हैं.
After the arrest of his son Aryan Khan in the drugs case, Shahrukh Khan has chosen a famous lawyer Satish Manshinde to defend his case. Satish Manshinde is a high-profile lawyer who will defend Shah Rukh Khan's son Aryan Khan in court against the allegations leveled by the Narcotics Control Bureau. Senior advocate Satish Manashinde, 56, is known for his high profile cases. He has fought the cases of many top Bollywood stars and their family members till now.Manshinde is also fighting the case of actress Riya Chakraborty and her brother Shovik, who were arrested by the NCB after the death of Sushant Singh Rajput, in another drugs case. However, Riya and Shovik were later granted bail by the court.Satish Manshinde is known to handle criminal cases, he has vast experience in handling such cases. Apart from this, he is also the Special Public Prosecutor in the Palghar lynching case.
#AryanKhanLawyer