Amarnath Cave Temple in Anantnag, J&K received snowfall on October 03. The cave is a holy place for Hindu pilgrims. The ice pillar present inside the cave is also called ice lingham, the phallicsymbol of Lord Shiva.
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर में ताजा बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है। बता दें कि ये गुफा हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए एक पवित्र स्थान है। गुफा के अंदर मौजूद बर्फ के खंभे को आइस लिंगम भी कहा जाता है, जो भगवान शिव का प्रतीक है।
#JammuAndKashmir #Snowfall #Amarnath