In the ongoing match between Rajasthan Royals and Chennai Super Kings, Rajasthan Royals showed a great batting in the batting powerplay while chasing the target of 190 runs. Today Rajasthan team has scored 81 runs for the loss of 1 wicket in the powerplay. Today, this match is a game of tax or death for Rajasthan Royals because if Rajasthan loses then it will be out of this league as well. But the way Rajasthan's batsmen have batted first in the powerplay, it must have become a hope of victory for Rajasthan.
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आज 190 रनों का लक्ष्य चेज़ करते हुए बैटिंग पॉवरप्ले में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर के दिखाई। आज राजस्थान की टीम ने पॉवरप्ले में 1 विकेट गवां कर 81 रन्स लगाए है। आज राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मुकाबला करों या मारों का खेल है क्युकी अगर राजस्थान हार जाती है तो इस लीग से भी बाहर हो जाएगी। मगर जिस तरह से राजस्थान के बल्लेबाज़ों पहले पॉवरप्ले बल्लेबाज़ी की है उससे ज़रुरु राजस्थान की जीत की उम्मीद बन गई होगी।
#IPL2021 #CSKvsRR #RRBattingToday