IPL 2021 MI vs DC Match Highlights: Iyer, Ashwin dent Mumbai Indian's playoffs hope | वनइंडिया हिंदी

Views 164

Shreyas Iyer and R Ashwin combined for a brilliant 39-run stand for the seventh wicket to seal a four wicket for Delhi Capitals after Mumbai Indians were restricted to 129/8 in Sharjah.R Ashwin seals the 4-wicket win with a stylish six off the first delivery. That's game done for DC and Mumbai Indians' playoff hopes take a hit. Iyer and Ashwin forged the most important partnership of the match. Two huge points for DC, MI slip further down in the table.

: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का 46वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह में खेला गया। इस मैच को दिल्ली ने 4 विकेट से जीता। इसी के साथ मुंबई की टीम के प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए और दिल्ली के सामने जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को दिल्ली की टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर 33 और आर अश्विन 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।

#IPL2021 #MIvsDC #MatchHighlights

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS