#KaunBanegaCrorepati #PanipatCrime #CyberCrime
Sony पर प्रसारित किए जाने वाले ‘Kaun Banega Crorepati’ Show को काफी संख्या में लोग देखते हैं, लेकिन कुछ लोग Kbc के नाम पर भोले भाले लोगों को फंसा कर ठगी करने का काम भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला Haryana के Panipat में सामने आया है। दरअसल Kbc के नाम पर ठगों ने एक महिला से करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। Cyber ठगों ने महिला को 25 Lakh रुपये जीतने का झांसा दिया था।