Amid the border stand-off between India and China along the Line of Actual Control (LAC) in the eastern Ladakh region, the Indian Army has deployed the first K9-Vajra self-propelled Howitzer Regiment in the forward areas in the Ladakh sector. Watch video,
China को सबक सिखाने के लिए भारत ने एक बार फिर Ladakh में खुद को और मजबूत किया है. चीन की विस्तारवादी नीति और लगातार सीमा पर PLA के सैनिकों, हथियारों और टैंकों की बढ़ती संख्या के बीच भारत ने भी युद्ध की स्थिति को भांपते हुए कमर कस ली है. भारत ने पहली बार लद्दाख से सटी सीमा पर शनिवार को K9-Vajra तोपें तैनात की हैं. चीन के साथ 1 साल से ज्यादा समय से बने गतिरोध के चलते इसे सीमा पर तैनात किया गया है. देखें वीडियो
#IndiaChinaLadakh #K9Vajra #Howitzer