Delhi Police ने किया अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, आतंकी कनेक्शन पर नजर

NewsNation 2021-10-02

Views 9

साइबर सेल ने हौजकाजी इलाके में अवैध रूप से चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा किया है। पुलिस ने सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं करीब एक करोड़ से अधिक के उपकरण लैपटॉप, आईबीएम सिप सर्वर, एचपी सिप सर्वर, छह राउटर, सिप ट्रंक डिवाइस, एक ओटीवी बॉक्स, राउटर पैच बॉक्स, बैटरी और एक यूपीएस बरामद किया है। आरोपी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय गेट-वे को दरकिनार कर विदेशों में रहने वाले लोगों की कॉल पर बात करवाते थे। जिससे भारत सरकार को 103 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
#illegaltelephoneexchange #DelhiPolice #Pakistan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS