कोरोना संकट के बाद अब डेंगू के भयानक प्रकोप ने आफत में डाल दिया है. देशभर के कई राज्य डेंगू का दंश झेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. हाल के हफ्तों में फिरोजाबाद जिले में कई मौतें दर्ज की गई हैं.
#Uttarpradesh #Dengue #Viralfever #Dengue #Denguenews