Today is a very special day in India's cricket because today India's opening woman batsman Smriti Mandhana has created history by scoring a day and night test match century with the pink ball being played against Australia. Mandhana is the first Indian woman batsman to score a century in Day and Night Test. This century is also the first century of Smriti's Test career. He has scored 127 runs in 216 balls. Due to this feat, he is being praised a lot in the whole country.
भारत की क्रिकेट में आज एक बेहद ख़ास दिन क्युकी आज भारत की सलामी महिला बल्लेबाज़ स्मृति मंधना ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पिंक बॉल से डे एंड नाईट टेस्ट मैच शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है। मंधाना ऐसी पहली भारतीय महिला बल्लेबाज़ है जिन्होंने डे एंड नाईट टेस्ट में शतक लगाया है। ये शतक स्मृति के टेस्ट करियर का भी पहला शतक है। उन्होंने आज 216 गेंदों का सामना करते हुए 127 रनों का स्कोर खड़ा किया है। उनके इसी कारनामे से आज पूरे देश में उनकी खूब तारीफ हो रही है।
#IndwvsAusw #PinkBallTest #SmritiMandhana