स्पेन में 50 साल बाद फटा La Palma ज्वालामुखी, हजारों घर जलकर खाक,देखें रिपोर्ट

NewsNation 2021-10-01

Views 31

स्पेन में ला पाल्मा ज्वालामुखी की हैरतअंगेज तस्वीरें सामने आई हैं. 19 सितंबर से इस ज्वालामुखी का उग्र रूप दिख रहा है. कल भी यहां से लावा निकलता दिखा जो लगातार आसपास के इलाकों के लिए खतरा बना हुआ है. दरअसल, स्पेन के कैनरी आइलैंड पर स्थित ला पाल्मा ज्वालामुखी 50 साल बाद फिर फट पड़ा. इस समय यह बेहद गुस्से में है और हजारों फीट ऊपर तक लावा फेंक रहा है. पांच जगहों से लावा फूटकर बाहर निकल रहा है. ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा तीन तरफ से एक शहर को घेर रहा है. अब तक 166 से ज्यादा घरों को यह लावा जला चुका है. सड़कों पर लावा की दीवार बन गई है. देखिए ये रिपोर्ट.
#eruptingvolcano #Spainvolcano #LaPalmaisland

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS