himachal pradesh के जिला kullu के बाह्य सराज की raghupur घाटी में भारी बारिश दर्ज हुई। raghupurgarh के साथ cloud burst से भारी तबाही हुई है। दोपहर बाद फटे बादल के बाद पूरी घाटी में अफरातफरी मच गई। बादल फटने से balagadमें आई flood से करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में नुकसान हुआ है। मटर की खेती के साथ मक्की, दालों की crops को नुकसान पहुंचा है। कई जगह बाढ़ का मलबा बगीचों में आने से apple के पौधे भी बह गए हैं। रोहाचला-फनौटी-जुहड़ road के साथ आधा दर्जन से ज्यादा पैदल रास्तों का नामोनिशान मिट गया है। इससे पहले 22 सितंबर को भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था। Fanauti Panchayat के प्रधान दौलत चौहान ने कहा कि एक सप्ताह में दूसरी बार फनौटी पंचायत में बादल फटा है।