#MountFriendshipPeak #HaryanaMountaineers
कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने वाले को एक दिन उसकी मंजिल जरूर मिलती है। ऐसा ही करने में लगी हुई है।Hisar जिले के डाटा गांव की बेटी मीनू डाटा। मीनू का सपना सबसे ऊंची चोटी Mount Everest को फतेह करने का है। इसी सपने को पूरा करने के लिए Mennuने हिमाचल के मनाली में Mount friendship peak तिरंगा फ़हरा कर अपनी मंजिल की ओर एक और कदम बढ़ाया है।