पंजाब में कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बवाल खड़ा कर दिया....सिद्धू ने एक बार वही किया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं....चाहे क्रिकेट क्रिकेट की पिच हो या राजनीति का मैदान, सिद्धू का खेल 'एग्रेसिव' ही रहा है और और हर बार वो सीधा 'कैप्टन' से ही टकराए है...सिद्दू ने पंजाब कांग्रेस से इस्तीफा तो दिया लेकिन ये साफ नहीं किया कि इस्तीफा क्यों दे रहे हैं.... ठीक ऐसा ही उन्होंने इंग्लैंड में किया था....