Two matches are to be played in IPL 14 today, in which the first match is being played between Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals. In today's match, once again Kolkata captain Eoin Morgan has decided to bowl once again after winning the toss. However, due to his decision today, the first loss has been done to Rajasthan Royals captain Sanju Samson as Orange has again gone away from him in the very first over of the match.
आईपीएल 14 में आज मंगलवार के दिन दो मुकाबले खेले जाने है जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। आज के इस मुकाबले में एक बार फिर से कोलकाता के कप्तान ऑइन मॉर्गन ने टॉस जीतने के बाद एक बार फिर से गेंदबाज़ी का निर्णय लिया है। हालाँकि उनके इस फैसले से आज सबसे पहला नुकसान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को हुआ है क्युकी आज मैच के पहले ही ओवर में उन से ऑरेंज फिर से दूर चली गई है।
#IPL2021 #KKRvsDC #ShikharDhawan