Bhawanipur Election: भवानीपुर....ममता बनर्जी का गढ़.....और बीजेपी के लिए ममता (Mamata Banerjee) को चित करने का एक और अखाड़ा....यूं तो पश्चिम बंगाल (West Bengal) की तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं...लेकिन पूरे देश की नजर भवानीपुर (Bhawanipur by-election) पर टिकी है....क्योंकि ममता अगर हार गईं तो उनके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी....पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी का भवानीपुर से जीतना बेहद जरूरी है...इसीलिए बीजेपी ने ममता के खिलाफ मंत्रियों को उतारकर किलेबंदी की पूरी कोशिश की है...चलिए आपको दिखाते हैं भवानीपुर के समीकरण क्या कहते हैं...ममता की राह आसान है या मुश्किल?