अब हर भारतीय का होगा Unique Digital Health Card, देखिए इसकी खासियत और आपको क्या फायदा मिलेगा ?

Jansatta 2021-09-28

Views 20

Unique Digital Health Card: पीएम मोदी ने डिजिटल हेल्थ मिशन (Pradhan Mantri Digital Health Mission) को लॉन्च कर दिया है...इसके तहत लोगों को एक यूनिक आईडी कार्ड भी दिया जाएगा, जिसमें उनकी सारी जानकारी होगी... इस मिशन का मकसद ये है कि हर इंसान आसानी से अपनी इलाज कहीं भी करा सकेगा....आइए जानते इस मिशन के बारे में और समझते हैं क्या है यूनिक डिजिटल हेल्थ कार्ड (What Is Unique Digital Health Card), क्या है इसके फायदे (Benefits of Unique Digital Health Card). साथ ही ये भी जानते हैं घर बैठे ऑनलाइन कैसे बनाएं यूनिक डिजिटल हेल्थ कार्ड (How to create Unique Digital Health Card online).

Share This Video


Download

  
Report form