All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) president Asaduddin Owaisi on Monday slammed Prime Minister Narendra Modi on his surprise visit to the construction site of the new Parliament in New Delhi. Taking to Twitter, he said that PM Modi had violated the principle of separation of powers, which is part of the basic structure of the Constitution. Watch video,
Asaduddin Owaisi ने एक बार फिर PM Modi पर हमला बोला है. दरसल बीती रात पीएम मोदी के Central Vista Project के निरीक्षण को ओवैसी ने संविधान के मूल ढांचे की भावना के खिलाफ बताया है. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी को वहां अकेले नहीं जाना चाहिए था. उन्होंने सवाल किया है कि अगर पीएम मोदी वहां पहुंचे तो उनके साथ लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला क्यों मौजूद नहीं थे. देखिए वीडियो
#AsaduddinOwaisi #PMModi #CentralVista