Bollywood actress Shilpa Shetty is often in discussion due to her fitness. To keep herself fit, she does yoga for 2 hours daily. He even launched Power Yoga DVD for the fitness of the people. In which she was seen doing yogasanas to keep herself fit. Shilpa has also taught this quality to her son Viaan. He has shared a video on his social media platform. In this video, 9-year-old son of Shilpa and Raj Kundra is seen doing yoga. But the special thing is that Viaan is also seen teaching yoga to his younger sister along with him. Shilpa has made this video while doing yoga to both the siblings.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। खुद को फिट बनाए रखने के लिए वह रोजाना 2 घंटे योग करती हैं। यहां तक की लोगों की फिटनेस के लिए उन्होंने पावर योगा डीवीडी लॉन्च की थी। जिसमें वह खुद को फिट रखने वाले योगासन करते दिखी थीं। शिल्पा ने ये गुण अपने बेटे वियान को भी सिखाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा और राज कुंद्रा के 9 साल के बेटे वियान योग करते नजर आ रहे हैं। लेकिन खास बात ये है कि वियान अपनी छोटी बहन को भी अपने साथ साथ योग सिखाते नजर आ रहे हैं। दोनों भाई बहन को योग करते हुए शिल्पा ने ये वीडियो बनाई है।
#Shilpashetty #Rajkundra #Viaansamishayoga