आईपीएल 2021 का फेज 2 खेला जा रहा है. टीमें अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही हैं कि वे अच्छा खेल दिखाएं और इस बार की ट्रॉफी अपने नाम करें. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जा रहा है. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, ये कोरोना वायरस के कारण है. आईपीएल के फेज 1 और फेज 2 में एक अंतर समझ मे आ रहा है. वो ये है कि पहले फेज में कुछ टीमें बहुत शानदार खेल दिखा रही थीं, लेकिन दूसरे चरण में उनका वो जलवा देखने के लिए नहीं मिला, वहीं कुछ टीमें पहले फेज में अच्छा खेल नहीं दिखा पाई थी, इस बार उन्होंने कमाल की वापसी की है. इस बीच आपको ये भी जानना चाहिए कि इस वक्त आईपीएल के इस सीजन में जो ऑरेंज कैप की जो जंग चल रही है, वो बहुत रोचक हो गई है. वहीं अच्छी बात ये है कि टॉप टू में भारत के ही दो खिलाड़ी अपना सिक्का जमाए हुए हैं. इससे भी बड़ी बात ये है कि जिस भारतीय खिलाड़ी को भारतीय सेलेक्टर्स ने टी20 विश्व कप की टीम इंडिया में जगह नहीं दी है. हम बात कर रहे हैं शिखर धवन की.