In the 35th match played on Saturday in the 14th season of IPL, Kings XI Punjab defeated Sunrisers Hyderabad in a thrilling match. Punjab won by five runs against Hyderabad. After this victory, the team of Punjab has reached number five in the points table. After the last ball win against Hyderabad, Punjab captain KL Rahul said that he has become accustomed to such victories.
IPL के 14वें सीजन (IPL 2021) में शनिवार को खेले गए 35वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (King Xi Punjab) ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को शिकस्त दी. पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ पांच रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद पंजाब की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. हैदराबाद के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली जीत के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि वे इस तरह की जीत के आदी हो गए हैं.
#IPL2021 #SunrisersHyderabad #KLRahul