The 35th match of IPL 2021 was played between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bangalore, in which Dhoni won the toss and decided to bowl first. Captain Kohli and Devdutt Padikkal got RCB off to a great start, both of whom had scored 55 runs in the powerplay itself, after which in the 12th over, Tik crossed the score of 100, both of whom scored half-centuries during this period. The partnership of 111 runs between the two was broken by Dwayne Bravo by dismissing Virat Kohli. Kohli played an innings of 53 runs.
आइपीएल 2021 का 35वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, इस मैच में धौनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी को कप्तान कोहली और देवदत्त पडीक्कल ने शानदार शुरुआत दिलाई, दोनों ने पावरप्ले में ही 55 रन ही ठोक दिया था इसके बाद 12 वें ओवर में टीक का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया, दोनों ने इस दौरान अर्धशतक ठोका। दोनों के बीच 111 रनों की साझेदारी को ड्वेन ब्रावो ने विराट कोहली को आउट करके तोड़ी। कोहली ने 53 रनों की पारी खेली।
#IPL2021 #CSKvsRCB #ViratKohli